पिहानी। पिहानी के प्रा वि चौकी में संकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें करीम नगर न्याय पंचायत के सभी स्कूलों के इंचार्ज, सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें एआरपी अनिल मिश्र, वैभव सिंह चौहान, रमेश वर्मा, पूनम रानी, सौरभ लता, सुशील कुमार, आनंद कुमार, संघ प्रिय आदि लोगो ने प्रतिभाग किया।
एआरपी अनिल मिश्र ने एलआग एप्प के बारे में बताया और साथ ही बताया कि पिहानी अभी पूरे जनपद में चौथे नंबर पर है। आप सब लोगो के सहयोग से पिहानी जल्द ही नंबर एक पर होगा। बताया कि शासन की मंशानुरूप सभी स्कूलों में एआलंग एप्प, रीडर कार्नर बनाया जाना है। कहा प्राइमरी स्कूल चौकी की रीडर कार्नर, रीड अलांग, दीक्षा एप्प समेत स्कूल का भौतिक वातावरण, किचन गार्डन बहुत ही अच्छा है। इस के लिए स्कूल के प्रधानाद्यापक समेत सभी स्टाफ बधाई का पात्र है।बैठक में एनपीआरसी रमेश वर्मा ने कहा कि चौकी स्कूल ब्लॉक ही नही अपितु जनपद के श्रेष्ठ स्कूलो में से एक है। स्कूल को देख के लगता है कि यह के स्टाफ ने कितनी मेहनत और लगन से स्कूल को सवारा है। जिसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र है। अंत मे स्कूल के प्रधानाद्यापक महेन्द्र विक्रम ने स्कूल बैठक में आये सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए स्कूल को और अच्छा बनाने के लिए सुझाव मांगे।