हरदोई ।। 10 स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 10 स्क्वायर क्रिकेट सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में किया गया।प्रतियोगिता 22 मार्च से 25 मार्च तक स्पोर्ट स्टेडियम में चलेगी। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आज 10 स्क्वायर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ,एडवोकेट व अभय शंकर गौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया । विशेष अतिथि हरदोई भारत गैस के प्रोपराइटर जनार्दन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन करके उद्घाटन किया । आज का पहला मैच टीम टी वर्सेस टीम बी के मैच खेला गया स्क्वायर क्रिकेट सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए टीम भी ने 16 ओवर में 131 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम टी ने 16 ओवर में मात्र 100 रन ही बना पाए, जिसमें टीम टी 31 रन से विजेता बनी।आज मैच में एंपायर की भूमिका जीशान अहमद व अलौकिक मिश्रा ने निभाई। स्कोरिंग अनुप्रिया गोस्वामी ने की। इस मौके पर आज अनु सेठ सुजीत सिंह, उदय सिंह, नितेंद्र सिंह, गोविंद मिश्रा, सूरज शुक्ला, हबीबुल्ला,देवेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।महासचिव गोपाल लाल मिश्रा ने बताया कि कल के सारे मैच सुबह 8:00 बजे से खेले जाएंगे।
