हरदोई। आज विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एनआईसी में ऑनलाइन वर्चुवल जल शक्ति मिशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में देशवासियों से कहा कि जन सहयोग के माध्यम से वर्षा जल का संरक्षण करें और जल की उपयोगिता को समझते हुए जरूरत के अनुसार ही जल का प्रयोग करें। प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन के समय जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार जेई जल निगम आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी ने उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे तालाबों का जीर्णोधार करायें जिनमें 12 महीने पानी भरा रहे और पशु-पक्षी आदि को पीने का पानी मिल सके। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जल शक्ति अभियान के दौरान वर्षा जल के संचयन के लिए सभी कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवन आदि में वाटर हारवेस्टिक बनवायें जाये ताकि अधिक से अधिक का जल संचयन हो सके।उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि वर्षा जल का संचयन करें और नहाने, कपड़ा धोन, खाना बनाने आदि में पानी का कम से कम प्रयोग करें और जल संचयन के प्रति आम लोगों को भी जागरूक करें।
