माधौगंज,हरदोई।कस्बे के एक गेस्ट हाउस में महात्मा गांधी खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान संघ अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।प्रशिक्षकों ने आवेदन करने वाले पांच न्यायपंचायत के लोंगों को फल संरक्षण, खाद्य पदार्थों को बनाकर उनकी पैकिंग आटा चक्की, खाद्य तेल, ब्रेकरी आदि उद्योगों को शुरू करने के तरीके बताए। इसके साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को फल व अन्य पदार्थों के माध्यम से खाद्य पदार्थों को बनाने की विधि बताई गई। विभाग के प्रभारी सर्वेश कटियार, पूर्व प्रभारी आरपी कनौजिया, जेएन श्रीवास्तव, पूर्व पर्यवेक्षक विश्वनाथ पटेल, प्रशिक्षक संगीता श्रीवास्तव, पूर्व प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, जगरूप सिंह, सहायक अध्यापिका रूचि ने राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षक केंद्र के जरिए सरकारी ऋण व सब्सिडी के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर निवर्तमान प्रधान राममंगल सिंह, आत्माराम आदि सहित प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।
