माधौगंज,हरदोई। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक की दोनों नगर पंचायतों में नगर के विकास एवं जनहितकारी योजनाओं की जानकारी नगर वासियों को दी गई वही पटरी दुकानदारों को स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।नगर पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया।श्री मिश्रा ने कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार में चौमुखी विकास हुआ है बेरोजगारों को रोजगार आवास विहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया गया वही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय के निर्माण, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना की जानकारी दी। अध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने नगर के विकास के लिए आदर्श नगर योजना के अंतर्गत नगर पंचायत को शामिल किया है सरकार के जनहित कार्यों से नगर के लोगों का विकास हुआ वही गरीब दलित शोषित मजदूरों को योजनाओं का लाभ दिया गया। ईओ डॉ प्रकाश चंद्र गोपालन ने बताया कि नगर के 104 पटरी दुकानदारों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया गया। अतिथियों ने रामसेवक, रवि, शकील, शंकर आदि पटरी दुकानदारों को स्व निधि योजना के तहत ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र प्रदान किया। वही नगर पंचायत कुरसठ में मुख्य अतिथि विधायक आशीष कुमार सिंह आशू ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर स्वनिधि योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।इस मौके पर अध्यक्ष कल्पना देवी,ईओ देवांशी दीक्षित आदि सभासद व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक शाखा प्रबंधक रंजन कुमार व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
