हरदोई। जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल, शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अधि0 अभि0 लो0नि0वि0 प्रथम, द्वितीय, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव व द्विजेश चंद्र लाल, अधि0अभि0 डीआरडीए, जल निगम, शारदा नहर, लेखाधिकारी विद्यालय निरीक्षक, अभिहीत अधिकारी खाद्य औषधि, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 बिलग्राम, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत, परियोजना प्रबन्धक सी0 एण्ड डी0एस0, अधि0अभि0 राजकीय जल प्रबन्धन योजना, भूमि संरक्षण अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्यकर अविनाश आजाद, जय प्रकाश वर्मा, वीर सिंह, रविकान्त, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक अभि0 लो0नि0वि0 प्रथम अरूण कुमार, शर्मानन्द तिवारी, सुभाष चंद्र गुप्ता, द्वितीय खण्ड संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रान्तीय खण्ड जय चन्द्र सिंह, वीरेन्द्र नाथ शर्मा, बिलग्राम खण्ड अनुराग मौर्य अभिषेक यादव, सहायक अभियंता लघु सिंचाई पवन कुमार सिंह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।उन्होने कहा है कि नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों तथा 389 सहायक निर्वाचन अधिकारियों को 23 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे से रसखान प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिला मजिस्टेªट ने नियुक्त समस्त निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित सुनिश्चित होना सुनिश्चित करें।
