हरदोई।शहीद उद्यान हरदोई मे पतंजलि योग समिति हरदोई के जिला प्रभारी हरिबंश सिंह द्वारा संचालित योग शिविर मे पर्यावरण संरक्षण हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया।यज्ञ करने से पर्यावरण शुध्द होता हैजिससे मानव पशु पक्षी सभी को शुध्द प्राणवायु मिलती है और विषैले तत्त्वों से निजात मिलती है।इसलिए यज्ञ करके योग किया जाए तो स्वास्थ्य लाभ के लिए बहुत ही अच्छा होता है। हमारे जीवन मे यज्ञ चिकित्सा का भी बहुत बडा महत्व है।आजकल करोना वाइरस चलरहा है इससे निजात पाने मे भी यज्ञ और योग का और अधिक महत्व बड़ जाता है इसलिए लिए अच्छा जीवन जीने लिए सभी को योग और यज्ञ करना चाहिए। उक्त अवसर पर प्रतिभा गुप्ता, सुधा सिंह, शशी मौर्या, मनू चौहान, तोतारा गुप्ता,रामनरेश गुप्ता,राममिलन गुप्ता,अंकित सिंह, प्रतापभान सिंह ,आदि लोगों ने भाग लिया।
