बिलग्राम हरदोई ।। तहसील क्षेत्र के हीरापुर गांव में अजगर निकलने से फैली दहशत काफी मशक्कत के पकड़ा गया अजगर जानकारी के अनुसार हीरापुर के प्राथमिक विद्यालय के पीछे रविवार शाम को एक ग्यारह फिट के अजगर निकलने से दहशत फैल गयी आनन फानन में गांव के पूर्व प्रधान महबूब खां ने बिलग्राम के सीनियर पत्रकार आरिफ नवाब को फोन कर जानकरी दी, जिसके बाद उन्होंने कोतवाल सुनील कुमार सिंह को घटना से अवगत कराया और फौरन ही वन रेंज के कर्मचारियों से संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत से अजगर को पकड़ा और साथ ले आई।

Nice