हरदोई।स्वर्ण चेतना सभा के कार्यालय स्थित मुन्नेमियाँ चौराहे पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ खान ‘शानू’ ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस्लाम धर्म ने हमेशा इंसानियत का पैगाम दिया है।किसी भी मसले पर इस्लाम ने नफरत नहीं की,बल्कि मोहब्बत का साथ दिया है।शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरआन पाक को लेकर जो बेहूदा और शर्मनाक बयान दिया है,उससे समूचा मुस्लिम समाज आहत हुआ है।और अपने आप को बड़ा होशियार समझने वाला वसीम रिज़वी पूरी तरह से पागल हो चुका है।045कालान या तुकूल उराका सगा माई दें चुका है।वसीम रिजवी ने अपने निजी फायदे के लिये भाजपा की आड़ में ऐसा आपत्तिजनक बयान दिया है कि उसकी सियासी चकाचौंध और लावलश्कर को अपने साथ लेकर चलने की ख्वाहिश पालने वाले वसीम रिज़वी के बयानबाजी ने इस बयानबाजी ने पूरे मुल्क व दुनिया को हिला कर रख दिया है। वसीम जैसे लोग इस्लाम को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। अमन और मोहब्बत का पैगाम देने वाली (आसमानी किताब कुरआन पाक) को बदनाम करने वालों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है।वसीम रिजवी के इस्लामी धार्मिक ग्रन्थ से 26आयतों का हटाने वाले बयान से मुसलमानों को काफी हद तक गुस्से में लाकर खड़ा कर दिया है। आक्रोश इतना ज्यादा है कि भाजपा का कार्यकर्ता होने के बावजूद भी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से पुरजोर मांग करता हूँ कि इस देशद्रोही व मुस्लिम विरोधी फिरऔन जैसे वसीम रिजवी को तत्काल फांसी के फंदे पर लटका दिया जाये, ताकि फिर कोई दूसरे किसी भी मजहब के खिलाफ बोलने की हिम्मत न कर सके। मुझे आशा है कि मेरी इस मांग के साथ देश व दुनिया के मुस्लिम समाज के लोग मेरा पूरा साथ देंगे।मेरे इस फैसले पर मेरे साथ प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मौलाना जहीन साहब, हाफिज कमर साहब, हाफिज रियाज साहब और मो आफाक, मो मोईन, जीशान मंसूरी व संगठन के सैकड़ों मुस्लिम साथी शामिल रहे।
