हरदोई।तौफीक पुत्र कमरुद्दीन सरायथोक सांडी निवासी से अमित ने कथित रुपये के लेनदेन से बचने के लिए,पुलिस ऑफिस गेट पर केरोसिन लेकर आत्मदाह करने की कोशिश की जिसे पकड़ लिया गया।पुलिस के मुताबिक,अमित ने सांडी थाने में तहरीर दी थी कि ₹170000 रुपये तौफीक ने उससे उधार लिया था। टेडी बियर का बिजनेस करने के लिए, ₹90000 रुपये उसके पिता ने वापस कर दिया जबकि ₹80000 उसने वापस नहीं किया है। मामला पुलिस के पास था। पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक तौर पर देनदारी से बचने के लिए इसने आत्मदाह का प्रयास करने की कोशिश की है दोनों पक्षों को आमने सामने कराया जाएगा,जिसके बाद तस्वीर साफ हो सकेगी,कि हकीकत क्या है जिसके बाद कोई कार्यवाही की जाएगी।
