हरदोई।सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान द्वारा संचालित एवं समाज कल्याण विभाग उ प्र से प्रायोजित वृद्धाश्रम,अल्लीपुर,हरदोई में रहने वाले सभी 111 बुजुर्गों तथा समस्त 16 कार्यकर्ताओं को करोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन (टीकाकरण )विगत 4 दिनों से जिला चिकित्सालय में किया गया।भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों के फलस्वरूप भारत के निवासियों के लिए यह वैक्सीन ईश्वर के लिए वरदान के रूप में देशवासियों को प्राप्त हुई है।इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक डॉ सुशील चंद्र त्रिवेदी ‘मधुपेश’ ने कहा कि कोरोना काल में आश्रम में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, वृद्धाश्रम के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का पांच बार कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। सरकार के प्रयास से वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों और कार्यकर्ताओं का टीकाकरण का कार्य पूरा होने से अब परिसर कोरोना के प्रभाव से मुक्त है। सभी को मास्क लगाने , दो गज की दूरी रखने , सेनिटाइजर के प्रयोग के समय समय-समय पर प्रोत्साहित किया जा रहा है,जिसके कारण वृद्धाश्रम पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त रहा है।यूमनिटी सिस्टम(प्रतिरक्षा तंत्र )को बढ़ाने के लिए सभी को आयुर्वेदिक काढ़ा, लहसुन,अदरक आदि रोग प्रतिरोधक वस्तुओं का नियमित सेवन के साथ गर्म पानी की व्यवस्था आश्रम में सुचारू रूप से की जाती रही है।पारूल गुप्ता,पूजा, अनिल, सीता शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
