कछौना,हरदोई।आयुष्मान पखवाड़ा के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए प्रभारी अधीक्षक के नेतृत्व में कवायद शुरू कर दी गई है। प्रभारी अधीक्षक डॉ० किसलय बाजपेई ने बताया ब्लॉक के सभी ग्रामों में आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना है। प्रत्येक न्याय पंचायत वार कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इन कैंपों में आयुष्मान कार्ड बनवाने में आशा, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, कोटेदार, सामाजिक कार्यकर्ता सहयोग करें। ग्राम सभाओं की महिला समूह का विशेष सहयोग रहेगा। यह अभियान 10 मार्च से विशेष अभियान 24 मार्च तक चलेगा। इस योजना के तहत भारत सरकार की तरफ से गरीबों को 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है। यह विशेष अभियान के तहत निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड में आवश्यक दस्तावेज मूल राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, वोटर आईडी कार्ड प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री का मूल लिफाफा साथ लाने होंगे।
