हरदोई।होली त्योहार को लेकर थाना हरियॉवा पर सोमवार को पीस कमेटी की एक बैठक की गयी अध्यक्षता कर रहें थाना हरियॉवा प्रभारी अरविन्द सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्राम प्रधान, वालेंटियर ग्रुप के सदस्यों से कहा कि यह त्योहार भाईचारे, प्रेम व सौहार्द का है इसकी गरिमा बनाएं रखना हम सभी का दायित्व है।श्री सिंह ने कहा कि शबे बरात का त्योहार भी इसी दिन् है किसी भी तरह के जातिगत भेदभाव का होना कदापि उचित नहीं है इस त्योहार का मकसद है कि आपसी प्रेम स्थापित हो सब कुछ भूल कर एक दूसरे से गले मिल कर त्योहार की खुशी को और बढ़ाएं थानाध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया आने वाला त्रिस्तरीय चुनाव सर पर है जगह-जगह पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को नीचा दिखाने का कार्य शुरू कर दिया है ऐसे में हमें स्वयं संयम बनाए रखना चाहिए किसी झगड़ा व तकरार से हमें बचने की जरूरत है सभी क्षेत्रवासी शांति पूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं थानाध्यक्ष ने सभी समुदाय के लोगों के अलावा समाजसेवियों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई अराजकतत्व व शरारतीतत्व अगर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तथा लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जाएगी इस दौरान उपनिरिक्षक जनार्दन सिंह, अशोक सिंह, गंगाराम तिवारी दीवान महावीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
