बिलग्राम हरदोई ।। खेत किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को चोर लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित विसंभर निवासी ग्राम नौमलिकपुर अपने खेत मे बाइक से मटर तोड़ने शनिवार शाम करीब 7 बजे गया था पीड़ित किसान ने बाइक को खेत किनारे खड़ी करके खेत में लगी मटर तोड़ने चला गया। जब वो खेत से वापस अपनी बाइक के पास आया तो बाइक वहां से गायब मिली। पीड़ित ने काफी खोजबीन की पर बाइक का कहीं भी अता पता नहीं लगा पीड़ित विसंभर ने कोतवाली में आकर बाइक चोरी की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
