हरदोई।डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अल्लीपुर में यूनिसेफ से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव प्रादेशिक अधिकारी भारत स्काउट एण्ड गाइड ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि कामिनी श्रीवास्तव ने यूनिसेफ से संबंधित अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिसेफ़ एक ऐसी संस्था है जो बेसहारा असहाय निराश्रित बच्चों को सहारा देने व उन्हें एक निश्चित स्थान पर पहुंचाने का कार्य यूनिसेफ़ द्वारा किया जाता है इसके पश्चात शुभांगी श्रीवास्तव स्टेट कोऑर्डिनेटर ने यू रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि U-Report के माध्यम से आप व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल प्लेटफार्म पर अपनी आईडी पासवर्ड जनरेट करके जुड़ सकते हैं तथा U-Report के माध्यम से यूनिसेफ के सदस्यों से जानकारी ले सकते हैं वह उनके विचारों को जान सकते हैं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं ने इस से जुड़ कर अपने विचारों को रखा तथा यूनिसेफ के बारे मे जानकारी प्राप्त की।इसके पश्चात बीएड संकाय प्रभारी डॉ रश्मि द्विवेदी ने मंचासीन अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को इससे जुड़कर अधिकाधिक लाभ उठाने के प्रति प्रेरित किया।इस अवसर पर डॉ एसएस त्रिवेदी, डॉ एस के पांडे, गरिमा मिश्रा, अंजली यादव सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन आनंद विशारद ने किया।
