हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट में दंपति समेत चार लोग घायल हुए हैं। इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।अरवल थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव निवासी रामकुमार 45 वर्ष पुत्र राम सिंह ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ दरवाजे पर बैठे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही राजकुमार,ब्रजेश व अवधेश ने लाठी-डंडों से हमला बोलकर उसे तथा उसकी पत्नी नीलम 40 वर्ष,पुत्री पूजा 21 वर्ष व पुत्र 18 वर्ष को घायल कर दिया। चारों घायलों को सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया। रामकुमार की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अरवल ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
