हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के ढकपुरा ग्राम पंचायत के मजरा बदनापुर निवासी रामनिवास पुत्र तेजपाल ने उपजिलाधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा को दिए गए शिकायती पत्र देकर अपनी ग्राम पंचायत में पड़ोसी ग्राम सभा के कुछ मतदाताओं को शामिल करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है ग्राम पंचायत का चुनाव आते ही लोग कुर्सी हथियाने के लिए हर हथकंडा अपनाना लोगों ने शुरू कर दिया है इसी क्रम में दूसरी ग्राम पंचायत के मतदाताओं को ग्राम पंचायत में शामिल करने का लोग प्रयास करने लगे हैं। शिकायती पत्र में कहा गया है कि पड़ोसी ग्राम पंचायत बारामऊ के कुछ लोगों को लेखपाल व कानूनगो की खाऊ कमाऊ नीति के चलते मतदाताओं को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं वही पीड़ित ने उप जिला अधिकारी सवायजपुर दीपक वर्मा को दिए गए शिकायती पत्र में मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है।
