हरपालपुर,हरदोई। मिशन आत्मसंतुष्टि के संस्थापक समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने हमेशा से ही अपने सराहनीय कार्य को लेकर चर्चाओं में रहे है और गरीबों व असहायों के लिए मसीहा बनकर सामने आते रहे हैं। आज फिर उनका एक सराहनीय कार्य संज्ञान में आया है जिसके तहत उन्होंने विधानसभा सवायजपुर के विकास खण्ड हरपालपुर के ग्राम सभा परचोली के मजरा सुर्जनापुर निवासी ब्रजेश पाल जी जो कि टी,वी जैसी काफी बीमारी से घिरे हुए थे व आर्थिक स्थिति भी सही नही थी।परिवार में भी कोई नही था पत्नी के सिवा दर बदर भटक रहे परिवार को ग्राम वासियों की सूचना से समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू से सम्पर्क किया। सूचना मिलते ही तत्काल उनको बाला जी हॉस्पिटल में हार्ट के डॉक्टर अमित शर्मा जी को दिखाया व डॉक्टर अमित शर्मा जी ने तत्काल ब्रजेश पाल को भर्ती कर लिया। इस मुफलिसी के दौर से गुजरने वाले परिवार को आर्थिक सहायता देकर उम्मीद बंधाई व आगे भी हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
