जनपद में अधिक से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के पथ पर अग्रसर रहेगा-डीएम
हरदोई।महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित विशेष अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत रसखान प्रेक्षागृह में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा इवेंट ‘अनंता‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शाहाबाद रजनी तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका गुप्ता, जिलाधिकारी अविनाश कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलि कर किया।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि महिलायें अपने को अबला न समझे और समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से रोजगार आदि स्थापित करें और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें। कहा कि इस अभियान के प्रथम चरण में कुल 6,42,101 व्यक्तियों को जिनमें 2,89,961 पुरूष एवं 3,51,624 महिलाओं को विभिन्न विभागों के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया तथा प्रशासन की पाठशाला के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकार, विशेष सुरक्षा नम्बरों, गुड टच एवं बैड टच के बार में विस्तार से जानकारी देकर सशक्त बनाया गया, इसके साथ ही समस्त तहसीलों व थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित किये गये तथा तहसीलों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कुल 76 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका गुणवत्ता परक निस्तारण किया गया और पुलिस थानों पर महिला हेल्प डेस्क पर 12108 प्रकरण प्राप्त हुए जिनका निस्तारण किया गया तथा जनपद में स्थापित वन स्टाप सेंटर में 60 केस प्राप्त हुए जिनमें से 50 का निस्तारण हुआ व 10 केस प्रक्रियाधीन है।जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अर्न्तगत जनपद में 8503 स्वयं सहायता समूह गठित कर 96434 परिवारों को जोड़ा गया तथा समूह की महिलाओं द्वारा कोरोना काल में रिकार्ड मास्क निर्माण के साथ सूखा राशन वितरण, बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूली बच्चों के लिए ड्रेस निर्माण, विद्युत देय वसूली आदि कार्य सफलता पूर्वक किये जा रहे है और प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सामूदायिक शौचालय का रख रखाव भी चयनित महिलाओं द्वारा किया जा रहा है तथा राजस्व विभाग द्वारा राजस्व संहिता के अर्न्तगत वरासत अभियान के तहत 23421 आवेदन प्राप्त हुए जिसके सापेक्ष 14954 महिलाओं के नाम वरासत खतौनी में दर्ज कराये गये तथा श्रम विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत 1107 श्रमिक महिलाओं को पंजीकृत कर शिशु हितलाभ योजना में 07 महिलाओं को रू0-1,79,000 का लाभ प्रदान करने के साथ संत रविदास शिक्षा सहायता योजना में 17 बालिकाओं का साइकिल प्रदान की गयी और मिशन शक्ति के द्वितीय चरण में कुल 15,930 व्यक्तियों को विभिन्न विभागों के कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया जा चुका है और इस प्रकार जनपद में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है तथा भविष्य में मुख्यमंत्री जी की उदघोषणा के अन्तर्गत मिशन शक्ति का क्रियान्वयन 2022 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा और जनपद के अधिक से अधिक महिलाओं को स्वावलंबी एवं सशक्त बनाने के पथ पर अग्रसर रहेगा।कार्यक्रम में 04 महिलाओं ने समूह में जुड़कर एवं सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी सफलता के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष, जिलाधिकारी, तथा मुख्य विकास अधिकारी ने हाई स्कूल व इण्टर मीडियट की 20 मेधावी छात्राओं, 02 शिक्षिकाओं, नगर पालिका व जिला पंचायत राज विभाग की 2-2 महिला सफाईकर्मी, 02 पुलिसकर्मी, 02 चिकित्सा विभाग, 02 महिला कल्याण, 02 आंगनबाड़ी, 02 एनआरएलएम तथा उद्योग एवं श्रम विभाग की 2-2 महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बेनी माधव डिग्री कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व नाटक, तथा सूचना विभाग में पंजीकृत लखीमपुर खीरी की पार्टी ‘प्रयास‘ दल नेता आनन्द अग्निहोत्री एवं छाया पाण्डेय ने महिला सशक्तीकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं पर मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया जिसकी मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी सहित सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया और रसखान प्रेक्षागृह में एईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के प्रसारित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी सहित समस्त उपस्थित लोगों ने देखा एवं सम्बोधन को सुना। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य अतिथि, जिलाधिकारी एवं महिला सशक्तिकरण के अन्तर्ग उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का धन्यावद ज्ञापित किया।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, उपायुक्त उद्योग संजय कुमार, डीसी एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा, डीडी कृषि डा आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, पत्रकार बन्धु तथा भारी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
