हरदोई।आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, ‘समृद्ध’ हस्त पुस्तिका, प्रिंटरिच मैटेरियल एवं गणित पर आधारित दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे दिन ब्लॉक संसाधन केंद्र हरियावां पर खंड शिक्षा अधिकारी फूलचंद के नेतृत्व में शासन की मंशानुरूप मिशन प्रेरणा पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक तेजेन्द्र गौतम एआरपी, अभय सिंह एआरपी,आशीष कुमार एआरपी,कुलदीप कुमार केआरपी व श्रीश कुमार बाजपेयी केआरपी ने अलग-अलग दो कक्षों में प्रशिक्षण दिया। ब्लाक स्तर पर आयोजित ऑफलाइन प्रशिक्षण में मिशन प्रेरणा के प्रमुख घटक-प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका के साथ -साथ भाषा व गणित के बुनियादी समझ को विकसित करने के लिए शिक्षण योजनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षण सामग्री के प्रयोग, रिमिडियल टीचिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शासन की मंशानुरूप शैक्षिक वातावरण को और बेहतर बनाने व गुणवत्तापरक शिक्षण हेतु जोर दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण 2 मार्च2021 से प्रारम्भ हुआ है जो कि 20 मार्च 2021 तक निरन्तर चलेगा। प्रशिक्षण समय मे तकनीकी सहयोग राजीव शुक्ला, सियाराम कश्यप व कुलदीप कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
