हरदोई।शहर के नुमाईश मैदान में चल रहे ऐतिहासिक नुमाईश मेला में दिनांक 12 मार्च को रात्रि 8 बजे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।कवि सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को सराबोर करेंगे।कवियों में मथुरा से ओज कवि मनवीर मधुर,फर्रुखाबाद से संचालक डॉ शिवओम अम्बर,दिल्ली से समाजिक चेतना के विषयों पर कलम चलाने वाली कवयित्री कल्पना शुक्ला,बाराबंकी से गीतकार गजेंद्र प्रियांशु,उदयपुर से हास्य कवि कमल मनोहर,आगरा से श्रृंगार रस की कवयित्री योगिता चौहान,कानपुर से लपेटे में नेता जी फेम हास्य कवि हेमन्त पाण्डेय, इलाहाबाद से व्यंग्यकार राधेश्याम भारती,लखनऊ से ओज कवि प्रख्यात मिश्र व हरदोई से हास्य कवि अजीत शुक्ल काव्य पाठ करेंगे।यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक रामप्रकाश शुक्ल ने दी।
