हरदोई।नारायण सेवा समूह द्वारा आज होली के पहले 121 जरूरतमंद महिला पुरुषों व साधुओं को उनकी जरूरत के हिसाब से वस्त्र वितरित किये।डॉ जय राम गुप्ता व प्रियम मिश्रा ने बताया कि नारायण सेवा समूह ने होली के पहले अलग अलग जगह से चयनित 121 लोगो को वस्त्र वितरित किये और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई। आने वाले दिनों में भी नारायण सेवा समूह इसी तरह के जनहित के कार्य करता रहेगा।इस दौरान सुशील अवस्थी, नितिन मिश्रा,अखिलेश कटियार, सावित्री कटियार, डॉ सुधीर चौहान,सुमेर सिंह, कमलेश रस्तोगी,डॉ जे बी सिंह, जय शंकर मिश्रा, पतिराज गुप्ता, शुभ्रम शुक्ला, नरेश कुमार ,रमेश गुप्ता, डॉ नरेश शुक्ला, हरिश्चंद्र शुक्ला, अनिल भसीन,विवेक त्रिवेदी,रवि अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
