हरदोई। कांग्रेस कमेटी शाहाबाद के अध्यक्ष निकेश सिंह यादव द्वारा शाहाबाद की जिला पंचायत सीटों पर बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और कृषि कानूनों के विरोध में मोटरसाइकिल रैली व चौपाल का आयोजन किया गया।ग्राम नसयोली डामर में चौपाल लगाकर जनता को भाजपा सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के बारे में बताया गया। जिसमें मुख्य अथिति प्रदेश कांग्रेस सचिव जीतलाल सरोज मौजूद रहे।मुख्य अतिथि जीतलाल सरोज ने कहा कि जनता के विश्वास के बदले भाजपा ने दी मंहगाई, बेरोजगारी और काले कृषि कानून।जिला उपाध्यक्ष डॉ अजीमुश्शान ने कहा कि भाजपा ने किसान मजदूरों से वोट लेकरपूंजीपतियों के लिए काम किया।दो इस अवसर खुशीराम राजपूत,वीरपाल,रोहित यादव,अमरपाल सिंह, वेदपाल, अब्दुल रहमान खान, अनुज वर्मा, संजीव कुमार, निशांत आदि साथी मौजूद रहे।
