हरपालपुर,हरदोई।विकासखंड के सतौथा गाँव में आयोजित पंडित दीनदयाल आरोग्य पशु मेले में पशुओं का निःशुल्क परीक्षण कर पशुपालकों को दवायें उपलब्ध कराई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने पशुपालकों को बताया कि पशुओं का पालना एवं उनका पालन पोषण सही ढंग से करना पशुपालकों की जिम्मेदारी है।पशुपालन एक व्यापार है जिससे आदमी बिजनेस करके अच्छी कमाई कर सकता है। इसके लिए पशुओं की देखभाल व उनकी बीमारी के लिए उचित जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराना चाहिए। हर व्यक्ति को पशुपालन करना चाहिए। जिससे मनुष्य की आर्थिक तरक्की का माध्यम बनता है। मेले में 10 महिलाओं को प्रतिभाग पत्र जारी किए गए।आरोग्य मेले में 686 पशुओं का पंजीकरण कराया गया। जिसमें 451 बड़े पशु, 235 छोटे पशुओं को पोषण एवं इलाज के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें सामान्य चिकित्सा में 410 बड़े पशु, कीटनाशक दवा पान 141 पशुओं को तथा गर्भ परीक्षण में 35 पशु कृत्रिम गर्भाधान 12, शल्य चिकित्सा 12 एवं पशुधन बीमा में चार पशुओं का बीमा किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर बी पी सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ संतोष वर्मा, डॉ संजीत कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी हरियावॉ डॉ गीता पटेल आदि लोगों ने कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं में पाए जाने वाले तमाम प्रकार की समस्याएं, खनिज लवण बांझपन आदि के निदान के बारे में जानकारी दी। इस मौके विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, रिंकू शुक्ला, रामखेलावन मिश्रा, सुनील पाठक आदि मौजूद रहे।
