हरदोई।स्वच्छता अभियान के जनक सामाजिक क्रांति स्तंभ व समाज सुधारक संत गाडगे का जन्मोत्सव आज बड़े हर्षोल्लास के साथ स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में संत गाडगे धोबी महासभा के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीके वर्मा क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र उप्र,पूर्व सदस्य राज्य एस सी/एस टी आयोग एवं सुरेंद्र चौधरी सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि पीके वर्मा ने अपने संबोधन में संत गाडगे जी के व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि धोबी समाज के महान समाज सुधारक ने अपने जीवन में दलितों में चेतना जागृत करते हुए उनमें स्वच्छता एवं शिक्षा के प्रति सदैव जागरूक किया। दलित समाज के लोगों को भूखा रहकर भी अपने बच्चों को हर दशा में शिक्षित करने की प्रेरणा अपने विचारों में मुख्य रूप से दी। उन्होंने कहा कि संत गाडगे के विचार हैं कि वगैर शिक्षित हुए कभी भी दलित समाज का विकास मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाएगा और इसलिए फटे पुराने कपड़े पहनकर भूखे रहकर भी अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें तथा राजनीति में भी सक्रिय भागीदारी के वगैर कभी दलित समाज अपने हितों की रक्षा नहीं कर पाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के पहले धोबी समाज के सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश सुरेंद्र चौधरी ने संत गाडगे महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वे एक महान संत और समाज सुधारक थे।संत गाडगे जी सर्वसमाज के प्रति सदैव आजीवन समर्पित रहे हैं। उन्होंने अपने जीवन में अनाथालय, विद्यालय, चिकित्सालय आदि की स्थापना करके सदैव सभी को शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि राजेंद्र श्रीवास,एसपी वर्मा, नागेंद्र चौधरी,डॉ पंकज वर्मा राम सागर,मदन,कौशल कुमार, एसपी वर्मा, दिनेश वर्मा,डॉ आशीष वर्मा, उमेश चंद्र कनौजिया,ओम प्रकाश नागवंशी,दिनेश दिवाकर, रामचंद्र जी , श्याम लाल फौजी, राजेश कुमार व 19 ब्लॉकों से बड़ी तादाद में लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक इंजीनियर धीरज वर्मा एवं संयोजक ,शिवम चौधरी उपस्थित रहे ।
