हरदोई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने विधान सभा निर्वाचक नामावलियों में सम्मिलित ऐसे मतदाताओं को सूचित किया है कि जिन मतदाओं ने अपना ई- ईपिक मोबाल फोन/स्मार्ट फोन पर डाउनलोड नहीं किये है तो उनके लिए संबंधित मतदान स्थल पर 07 एवं 13 मार्च 2021 को विशेष कैम्प आयोजित किये जायेगें तथा आयोजित विशेष कैम्प दिवसों में बूथ लेबिल आफिसर (बी0एल0ओ0) अपने मतदान स्थलों पर नये मतदाताओं का ई-ईपिक डाउनलोडिंग का कार्य सम्पादित करायेगें।उन्होने उन समस्त नये मतदाताओं (जिनके फार्म-6 स्वीकृत होकर नाम विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में मतदाता सूची में सम्मिलित हुए है और उनके डाटाबेस में उनका मोबाइल नम्बर अंकित है) वह उक्त विशेष अभियान तिथियों में अपने मतदान स्थल पर पहुंच कर एवं बूथ लेबिल आफिसर से संपर्क कर अपना ई- ईपिक अपने मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर ई-ईपिक सुविधा का लाभ प्राप्त करें। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बूथ लेबिल आफिसर (बी0एल0ओ0) एवं सुपर वाइजरों को निर्देश दिये है कि उपरोक्त तिथियों में अपने मतदान स्थलों पर उपस्थित रहकर आने वाले नये मतदाताओं के ई-ईपिक के डाउनलोडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
