हरदोई।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित विशेष अभियान मिशन शक्ति के अन्तर्गत 08 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे से रसखा प्रेक्षागृह जिला प्रशासन द्वारा ‘मेगा इवेंट अनंता‘ का आयोजन किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने एवं व्यवस्थाओं के लिए निम्न अधिकारियों को नोडल बनाया गया है।उन्होने बताया है कि कार्यक्रम स्थल की समुचित साफ सफाई, चूना, सेनेटाईजेशन, मोबाइल टायलेट एवं पेयजल व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकरी नगर पालिका परिषद हरदोई, शान्ति व्यवस्था, यातायात एवं अग्निशमन वाहन की व्यवस्था हेतु नगर मजिस्टेªट, चिकित्सा दल व एम्बुलेंस व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, विभागों के स्टॉल लगवाने एवं थीम से संबंधित बैनर लगाने के समन्वय की व्यवस्था के लिए सहायक अभियंता डी0आर0डी0ए0, रंगोली एवं मंच सज्जा हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी, एल0ई0डी0 डिसप्ले व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व सहायक निदेशक सूचना, पण्डाल में विभागवार लाभार्थियों बैठाने की व्यवस्था हेतु उपायुक्त श्रम रोजगार तथा लाभार्थियों के प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण व्यवस्था के लिए उप कृषि निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त कार्यक्रम अनुसार आवश्यक व्यवस्था समय से सुनिश्चित करें।
