बिलग्राम, हरदोई: कांग्रेसी नेता और मल्लावां-बिलग्राम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने शुक्रवार की रातत करीब एक बजे हरदोई रोड पर एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को तड़पता देख उन्होंने तत्काल मदद का हाथ बढ़ाया। जानकारी के अनुसार, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नवीपुर गांव निवासी गुड्डू, पुत्र गयालाल, सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। देर रात होने के कारण कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं रुका। उस समय एक शादी समारोह से लौट रहे सुभाष पाल की नजर घायल पर पड़ी।
उन्होंने बिना देरी किए अपनी गाड़ी रोकी और सहयोगियों के साथ डायल 108 व 112 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलाई। स्वयं भी घायल को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से गुड्डू को समय पर इलाज मिला और उसकी जान बच गई। सुभाष की इस नेक पहल की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है। यह घटना दर्शाती है कि संकट के समय में मानवता और त्वरित निर्णय किसी की जिंदगी बचा सकते हैं।