बेहटागोकुल,हरदोई।जिले मैं संगीत एवं नाट्य एकैडमी लोहिया पथ लखनऊ मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले महात्मा गांधी एक्सीलेंस अवार्ड हेतु जनपद हरदोई से सीमा सिंह जी का चयन किया गया है। लखनऊ में आज आयोजित अवार्ड समारोह ने बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। हरदोई जनपद से सीमा सिंह का चयन किया गया है। वह व्यक्तिगत कारणों से आज इस समारोह में उपस्थित नहीं हो सकी इसीलिए एवार्ड कमेटी के द्वारा शीघ्र ही उनको हरदोई में ही सम्मानित किया जाएगा ।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …