बघौली,हरदोई।बघौली चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव को चुनाव को लेकर चौकी इंचार्ज बघौली चौराहा जावेद अख्तर ने गांव में चौपाल लगाकर अपराधियों को दी हिदायत पंचायत चुनाव को सकुशल कराने हेतु बघौली पुलिस भी सर्तक है , क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर बघौली पुलिस गांव गांव लोगों के बीच पहुंचकर चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने अपील कर रही है।साथ ही चौकी इंचार्ज बघौली चौराहा गाँव गाँव जाकर लोंगो से मिलकर मीटिंग करके चुनाव में माहौल खराब करने वाले खुराफाती तत्वों पर कडी कार्रवाई करने की बात कर रहें है।इसी कड़ी में चौकी इंचार्ज बघौली चौराहा जावेद अख्तर ने आज क्षेत्र के गांव भेलावा, बीकापुर सहोरिया बुजुर्ग में गांव वालों के साथ एक बैठके कर गांव और क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने वालों, शराब बाँटने बालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात कही है। कच्ची शराब के विरुद्ध बघौली पुलिस बराबर अभियान चला रही है।उन्होंने बताया की चुनाव के दौरान किसी भी प्रलोभन या अन्य कोई माहौल बिगाड़ने वाली बात अगर सामने आई तो ऐसे खुराफातियों पर पुलिस की पैनी नजर रखेगी ।और उन पर सख्त कार्रवाई भी की जायेगी।इसलिए चुनाव में कोई भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें।और शांति व्यवस्था कयाम रखते हुए चुनाव में भाग लें ।गांव और क्षेत्र में अराजकता फैलानें वालों पर नजर रखने के लिए गांव गांव टीमें सक्रिय हैं।
