यति नरसिम्हानंद व उसका शिष्य आतंकवादी, हो कार्यवाही-अनस वास्ती

गुरु शिष्य की अत्यंत अभद्र टिप्पणी से मुस्लिम समाज नाराज़ सौंपा ज्ञापन एनएसए व यूएपीए लगाने की मांग

*कमरुल खान*

बिलग्राम हरदोई। यति नरसिम्हानंद व उसके शिष्य के द्वारा इस्लाम जगत के प्रर्वतक हजरत मोहम्मद सल्लललाहू अलैहि वसल्लम व उनके चारो खलीफा पर की गई अत्यंत अभद्र टिप्पणी से नाराज़ होकर मुस्लिम समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की सोमवार को फातहे बिलग्राम मिशन के अध्यक्ष सय्यद अनस वास्ती की अगुआई में दर्जनों लोगों ने प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिलग्राम राकेश कुमार को सौंपा ,और यति नरसिम्हानंद व उसके शिष्य अनिल यादव पर एनएसए व यूएपीए के तहत कार्रवाई करने की मांग की
ज्ञापन में कहा गया है कि हिंदू मुस्लिम एकता को भंग करने और अल्पसंख्यक मुसलमानो के खिलाफ दंगे भड़काने के इरादे से यति ऐसा करता है आतंकवादी नरसिम्हानन्द व उसके अनुयायिओं के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामलें लम्बित हैं और इसको इस शर्त के तहत जमानत मिली है कि इस तरह के भड़काऊ व बेहूदा बयानबाजी दोबारा न करे। बावजूद इसके ये लोग नहीं मानते हैं इन दोनों आतंकी विचाराधारा वाले व्यक्तियों के विरुद्ध N.S.A. व U.A.P.A. के तहत कानूनी कार्यवाही की जाये देश के मुसलमानों में गम व गुस्सा है अगर इन लोगो के खिलाफ N.S.A. व U.A.P.A. के तहत कठोर कार्यवाही नहीं होती है तो मुस्लिम समाज के द्वारा इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन व अनशन का आह्वान करेगा। इस दौरान मुख्य रूप से सैयद अनस हुसैन वास्ती, सैयद बादशाह हुसैन वास्ती सैयद फैजान मुस्तफा वास्ती एडवोकेट सज्जाद हुसैन वाजिद हुसैन एडवोकेट रेहान मोहम्मद आमिर एडवोकेट रईस मियां शजर हुसैन मुनाजिर हुसैन आदि उपस्थित रहे

About graminujala_e5wy8i

Check Also

सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी

किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *