बिलग्राम हरदोई ।। पूर्व मुख्यमंत्री और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के जन्म दिन के शुभ अवसर पर समाजवादी सिपाही मधुर दीक्षित राघौपुर नेता के आवास पर 52 वां जन्म दिन केक काटकर बड़ी धूम धाम से मनाया गया और ईश्वर से अखिलेश यादव की लम्बी उम्र की कामना की गयी।
इस अवसर पर , पूर्व प्रदेश सचिव, लक्की भाई,टिल्लू भईया के भांजे सुगम कटियार, पूर्व जिला सचिव युवजन सभा दिलीप यादव, पूर्व जिला सचिव व 159 बिलग्राम मल्लावां विधान सभा प्रभारी दिलशाद खान, पूर्व ज़िला सचिव लोहिया वाहिनी आशीष यादव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष माधौगंज गुड्डू भाई, पूर्व जिला सचिव अभिषेक यादव, समाजवादी साथी पंकज यादव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सुमित कटियार और सैकड़ों की संख्या में समाजवादी साथी उपस्थित रहे।
