कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। कोतवाली क्षेत्र के म्यौरा गांव में दुकान पर वेल्डिंग का कार्य कर रहे मिस्री की करंट लगने से मौत हो गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरसेनामऊ निवासी वेल्डिंग मिस्त्री आशीष विश्वकर्मा 35 वर्ष पुत्र चंद्रपाल म्योरा मोड़ पर किराये की दुकान लेकर उसमें खराद व वेल्डिंग का काम कर अपना जीवन यापन करता था सोमवार की शाम को वो दुकान में लोहे का गेट बना रहा था इसी दौरान अचानक उसके करंट लग गया और वो बुरी तरह घायल हो गया वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में आशिष को सीएचसी पहुंचाया।जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशिष के छोटे भाई कौशल ने बताया कि मेरे बड़े भाई की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी जिनका एक 11 वर्ष का पुत्र व एक 6 वर्ष की पुत्री है। वो म्यौरा मोड़ पर किराये पर दुकान लेकर खराद वेल्डिंग का काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था इस अचानक हुए हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक दो भाइयों में बड़ा था। प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा ने बताया कि करंट लगने से हादसा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।