हरदोई ।। समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव लखनऊ मंडल प्रभारी ने आज हरदोई जनपद के समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए पीडीए को मजबूत करने के लिए चौपाल लगाकर समाजवादी पार्टी के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही
शाह आलम खान राणा ने कहा कि संविधान बचाने के लिए इंडिया गंठबंधन के प्रत्याशियों को बिजयी बनाने के लिए कमर कस कर लग जायें।बैठक में समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डा0 जैनुल खान एंव महासचिव महेश वर्मा जी के साथ शिक्षक सभा के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
शाह आलम खान राणा ने वरिष्ठ शिक्षक नेता श्री बीर बहादुर सिंह एंव सुरेश कुमार मित्तल जी से मुलाकात करके उनका कुशल क्षेम पूछा।और आशीर्वाद लिया।
