बिलग्राम हरदोई शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए ।
बुधवार को सदरपुर गांव स्थित श्री रामलाल सिंह महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य एवं पूर्व सांसद अंजू बाला ने सर्वप्रथम मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए अपने संबोधन मे कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन के जरिए और स्मार्ट बनाने की योजना है जी स्मार्टफोन के जरिए बच्चे आगे चलकर अपना भविष्य तय करेंगे उन्होंने कहा कि छात्र एवं छात्राएं अपने गुरुजनों का मान रखें और अपना भविष्य उज्जवल करें उन्होंने यह भी कहा कि यही बच्चे आगे चलकर देश में अपना नाम तथा अपने अभिभावक का नाम रोशन करेंगे इस मौके पर नोडल अधिकारी जय सिंह यादव प्रबंधक रजनीकांत सिंह निर्देशिका रीना सिंह प्रधानाचार्य खुशबू उपाध्याय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
