वकीलों ने स्थानांतरण होने तक किया कार्य बहिष्कार का एलान*
कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई। बिलग्राम उपजिलाधिकारी न्यायिक पर अधिवक्ताओं ने क्लर्क से अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा कर उनके स्थानांतरण तक कार्य से विरत रहने का फैसला किया है। बिलग्राम तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओ के तीनों संघ
अधिवक्ता संघ, अधिवक्ता वेल्फेयर एसोसिएशन, अधिवक्ता कल्याण एशोसिएशन ने संयुक्त रुप से आपात बैठक कर उपजिलाधिकारी न्यायिक विनोद कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है उनके स्थानांतरण होने तक उनके न्यायालय का बहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया है तीनों संघ ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उपजिलाधिकारी न्यायिक विनोद कुमार का आचरण एवं व्यवहार अधिवक्ताओं व उनके क्लर्क के प्रति ठीक नहीं है हाल ही में एसडीएम न्यायिक के द्वारा क्लर्क धीरेन्द्र कुमार को अभद्र शब्दों का प्रयोग कर न्यायालय से भगाना शामिल है जिसके बाद बैठक कर मामले को यह कह कर सुलझा लिया गया था कि भविष्य में कोई ऐसी भाषा का प्रयोग नही करेगें बावजूद इसके 27 फरवरी को विनोद कुमार ने पुनः पुर्नरावृत्ति की और अप्रत्यक्ष रूप से अधिवक्ताओं की गरिमा को ठेस पहुचाई इस प्रकरण में चर्चा के उपरान्त सर्वसम्मति से तीनों संघों के द्वारा 28 फरवरी को ये निर्णय लिया गया है कि विनोद कुमार उपजिला अधिकारी (न्यायिक) बिलग्राम का स्थानान्तरण होने तक बिलग्राम तहसील के समस्त अधिवक्ता इनके न्यायालय का वहिष्कार करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। शेष न्यायालय में यथावत् कार्य होगा।