बिलग्राम हरदोई ।।जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने सादिक अली को बिलग्राम नगर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।
जिला अध्यक्ष ने मनोनयन पत्र जारी कर सादिक अली को ये जिम्मेदारी सौंपी है नयी जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ रही है लोग उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं नगर अध्यक्ष बनने के बाद मिली जिम्मेदारी पर सादिक अली ने जिला सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी देकर मुझ पर भरोसा जताया है वे उसका निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेगें साथ बूथ लेवल कमेटी से लेकर वार्ड कमेटी तक कांग्रेस को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे इसके अलावा नगर के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का प्रयास करेंगे ताकि आने वाले लोक सभा चुनाव में पार्टी और ज्यादा मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके।