वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली पूर्ण कराना सुनिश्चित करे-जिलाधिकारी हरदोई।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, वाणिज्यकर, सम्भागीय परिवहन, खनन, विद्युत देयक, सिंचाई, बाॅटमाप, स्थानीय निकाय तथा लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की गयी। कुछ विभागो की वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 समाप्ति की पर है। ऐसे विभाग जिनका वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शेष है उसे शत प्रतिशत वसूली पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसओसी बीएन उपाध्याय, समस्त उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
