*कमरुल खान*
बिलग्राम हरदोई ।। बिलग्राम के पौराणिक राजघाट पर हर वर्ष लगने वाले माघ मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है जिसमें कल्पवासियों के लिए प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की जाती है ताकि वहां पर कल्पवासियों को कोई परेशानी न हो प्रशासन हर बार रोशनी से लेकर सफाई व्यवस्था माताओं बहनों के वस्त्र बदलने की व्यवस्था कल्पवासियों के शौचालय आदि की जरूरतों को पहले से ही प्रशासन कर लेता है
लेकिन इस बार प्रशासन की व्यवस्थाएं कुछ धीमी गति से की जा रही हैं राजघाट पर अभी से ही कल्पवासियों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गयी है लेकिन वहां पर न तो बिजली की व्यवस्था अभी तक हो पाई है न ही वहां पर अलाव जलाये जा रहे हैं वहां गंदगी चारों तरफ फैली हुई है कोई भी सफाईकर्मी अभी तक तैनात नहीं किये गये हैं जो वहां बिखरे कूड़े को साफ करे 25 तारीख से माघ मेले की शुरुआत होने वाली है लेकिन सरकारी व्यवस्थाएं अभी शून्य नजर आ रही हैं जिला संयोजक आकाश तिवारी के मुताबिक राजघाट महत्वपूर्ण घाट है। यह भारतीय संस्कृति का ऐतिहासिक स्थल है जहाँ पर माघ माह में एक माह के लिए कल्पवास होता है।यहां पर कयी जनपदो के लोग कल्पवास करने आते है। माह के शुरूआत में कल्पवासियों की संख्या लगभग 10000 व अन्त तक 50000 हो जाती है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सारी जरूरतों का इंतजाम प्रशासन की ओर से किया जाता है मैने जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया है मुझे उम्मीद है कि सारी व्यवस्थाएं जल्दी करा दी जायेंगी।