बिलग्राम हरदोई क्षेत्राधिकारी विसाल यादव ने कोतवाली बिलग्राम का किया निरीक्षण क्षेत्राधिकारी ने निरीक्षण करते हुए अभिलेख शस्त्रागार मालखाना,भवन समेत विवेचनाओं की स्थित को देखा क्षेत्रधिकारी ने साफ सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान कोतवाल सुनील कुमार सिंह व कस्वा इंचार्ज संजय सिंह व एस एस आई अबरार हुसेन, एस आई लाल बहादुर सिंह, समेत समस्त स्टाप मौजूद रहा।।
