हरदोई।जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा टड़ियावां,जिला पंचायत सीटों पर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।साथ ही गांवो में जनता के बीच छोटी छोटी चौपाल करते हुए मंहगाई और कृषि कानूनों के विरोध कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में जनता को बताया गया।इस अवसर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज मौजूद रहे।प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज ने कहा कि, मंहगाई और कृषि कानूनों से छली गई जनता पंचायत चुनावों में भाजपा को धूल चटाने का काम करेगी।जिला अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि क्षेत्र की जनता चालानों से त्रस्त है।नौ सौ में धान,जगह जगह जनता का चालान काटने वाली भाजपा को पंचायत चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।जिला अनुसूचित जाति विभाग चेयरमैन महेश्वर प्रसाद रावत ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है तबसे लगातार जन विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं।इस अवसर पर भुवनेश प्रताप सिंह,महताब अहमद, सर्वेश वर्मा,अर्पित वर्मा, संतोष कुमार, राहुल वर्मा, रघुवीर वर्मा, महेश प्रसाद, पिंकू, अंशु पाल, रामनरेश आदि साथी शामिल हुए।
