बेहटागोकुल,हरदोई।थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड टोडरपुर के ग्राम सलेमपुर राय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक दिवसीय आरोग्य मेला पशु चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता के द्वारा आयोजित किया गया।चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्यक्रम गांव-गांव कराया जा रहा है। जिससे दूर-दूर की जनता अस्पताल तक नहीं आ सकती, इसलिए गांव में शिविर लगाकर आयोजन किया जा रहा है।जिसमें पंजीकरण कर जानवरों को फ्री दवाई दी गई।उन्होंने बताया कि जानवरों को कीड़े होना चारा ना खाना दूध कम देना जैसी अनेक बीमारियों की दवाई गांव में शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है।उनके द्वारा जानवरों के बीमा के बारे में टैग की जानकारी दी गई, जिसमें ग्राम वासियों ने अपने-अपने जानवरों की समस्याएं बताकर दवाइयां प्राप्त की।विशेष तौर पर चिकित्साधिकारी ने कहा कि आप की गाय,भैंस, बकरी को किसी भी तरह की समस्या आती है तो तुरंत संपर्क करें, साथ ही उन्होंने ग्राम वासियों से यह भी अपील की कि अपने-अपने जानवर को खुला ना छोड़े, जिससे कि गायों के खेतों में लगे कटीले तार से उनको नुकसान पहुंच सके, इसलिए अपने जानवरों को खुला ना छोड़े साथ ही साथ मिशन शक्ति के अंतर्गत 10 महिलाओं को सम्मान भी मिला।इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी धर्मेंद्र गुप्ता,डॉ शेषमणि यादव,डॉ पुष्पेंद्र सिंह फार्मासिस्ट संजीत कुमार, पैरावेट गिरजा शंकर, सुशील कुमार, मुदित गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, मुकेश यादव, राजेश्वर यादव, विवेक चंद्र गुप्ता आदि कई ग्रामवासी मौजूद रहे।
Check Also
सरकारी गोदाम में भरी खाद नहीं बांट रहे कर्मचारी
किसान प्राइवेट दुकानदारों से महंगी खाद लेने को मजबूर नव भारतीय किसान संगठन ने जल्द …