हरपालपुर,हरदोई।अरवल थाना क्षेत्र में 5 दिन पूर्व एक गांव में आग से नगदी समेत गृहस्थी जलकर पल भर में ही राख हो गई, वहीं इस मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने अरवल पुलिस को दी।घटना का निरीक्षण करने पहुंचे कांस्टेबल संजय मौर्य ने अग्नि पीड़ित परिवार की मदद की है।अरवल थाना क्षेत्र के तेरा परसौली गांव रामविलास पुत्र बालक राम के घर में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 5 दिन पूर्व आग लग गई थी ।आग लग जाने से घर में रखी नगदी समेत गृहस्थी जलकर पल भर में खाक हो गई, वहीं इस मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने अरवल पुलिस को दी हल्का कांस्टेबल मौके का निरीक्षण करने पहुंचे तो पुलिस मित्र का चेहरा देखने को मिला। कांस्टेबल संजय मौर्या ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की और उन्हें खाने-पीने की सामग्री खरीद कर दी, वही कुछ गृहस्थी खरीदने के लिए नगद धनराशि दी है। ग्रामीणों की माने तो जब कांस्टेबल संजय मौर्य पीड़ित के घर पहुंचे तो पीड़ित कांस्टेबल को लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगा, जब पीड़ित को रोते देखा तो पुलिसकर्मी ने पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की है। बालिका को बनाया गया एक दिन के लिये थाना प्रभारी
Check Also
आटो का टायर फटा अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराया
आटो मै बैठी सवारियां हुईं घायल बिलग्राम क्षेत्र के नाऊपुरवा पसनेर का मामला *कमरुल खान* …