शाहाबाद हरदोई। एक ग्रामीण ने अपने ही गांव के दो युवकों का पैसे छीनने का आरोप लगाते हुए शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम सकरौली निवासी राम मोहन पुत्र राम मंगल के अनुसार शाहाबाद बिजली घर में बिजली का बिल जमा करने आ रहा था । वह जैसे ही मंगला दीन की कोठी के पास पहुंचा। तभी उसके गांव के रामपाल और अतुल मोटरसाइकिल से आ गए और उसके ऊपर चाकू से हमला करके नौ हजार रुपए छीन लिए। राममोहन ने कोतवाली में तहरीर दी है।
