सान्डी हरदोई।। नगर के मोहल्ला रॉयटोला में एक महिला अपने घर के कामकाज कर रही थी तभी उसे एक सांप ने डस लिया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी जानकारी के अनुसार गेन्दनलाल की पत्नी रिंकी सुबह घरेलू कामकाज करते समय जहरीले सॉप ने कॉट लिया जिसके बाद अनन – फनन मे माहिला को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सान्डी मे भर्ती करया गया जहा से चिकात्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया रास्ते मे ही माहिला ने दम तोड़ दी जिला अस्पाताल मे डाक्टरो ने मृत घोषित कर दियामा महिला के चार बच्चे है जिसमें एक लड़की व तीन लङके है
