हरदोई।विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में आहूत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संबंधित निर्माण एजेंसियों तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये सड़क,सीसी रोड,सेतु, विद्यालय, छात्रावास, पालीटेक्निक, आश्रम पद्वति विद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आईटीआई, मेडिकल कालेज, राम तालाब, हत्याहरण तथा दधिची कुण्ड आदि समस्त निर्माण कार्यो को गुणवत्ता परक, मानक के अनुरूप एवं तय समयसीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।बैठक में पीडब्लूडी विभाग की सड़क निर्माण की समीक्षा में सीडी प्रथम की कुछ सड़कों की खराब गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रथम को निर्देश दिये कि सभी खराब सड़कों को ठीक कराकर आख्या उपलब्ध करायें। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि जो विद्यालय आदि के निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है तथा विद्युतीकरण के लिए धनराशि प्राप्त हो गयी है, उनमें तत्काल प्रभाव से विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित करें। ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिये जो पाइप पेयजल परियोजना पूर्ण हो गयी उन्हें शीघ्र संबंधित ग्राम पंचायत को हैण्ड ओवर कराते हुए ग्रामीणों को पाइप पेयजल योजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करायें।सासंद एवं विधायक निधि से होने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता डीआरडीए राजेश सिंह को निर्देश दिये कि सांसद एवं विधायक निधि से अपूर्ण कार्यो को संबंधित एजेंसियों के माध्यम से शीघ्रता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास निर्माण की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पीडी को निर्देश दिये कि आवास निर्माण की दूसरी किस्त लाभार्थियों को उपलब्ध कराते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाली सोलर लाइट के सम्बन्ध में उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये सोलर लाइट लगाने का कार्य तय समय में पूर्ण करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो के लिए नामित सत्यापन अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो सत्यापन डीपीआर के अनुसार करें तथा गलत आख्या प्रेषित न करें और सत्यापन आख्या के उपरान्त निर्माण कार्यो की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सत्यापन करने वाले अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना से कहा कि विधायक एवं सांसद निधि से होने वाले कार्यो की पत्रावली का स्वयं अवलोकन करें और संबंधित विभाग के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसियों के माध्यम से अधूरे कार्य पूर्ण करायें। समीक्षा बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा, पीडी रामेन्द्र श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, अधिशासी अभियंता जल निगम अरविन्द कुमार त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रान्तीय खण्ड वीरेन्द्र चौधरी, द्वितीय संजय कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम एके सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी व निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
Check Also
Резкий рост спроса на эскорт услуги в Москве: новый тренд столичного досуга
В последние месяцы в Москве наблюдается резкий рост интереса к сфере эскорт услуг. По данным …