शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर ने की। तहसील दिवस में राजस्व और पुलिस से संबंधित शिकायतें आई। इस मौके पर बड़ी संख्या में आए फरियादियों की एसडीएम ने शिकायतें सुनी। कई शिकायतों का उन्होंने मौके पर निस्तारण कर दिया। तथा शेष शिकायतों को निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील दिवस में तहसीलदार नरेंद्र यादव, नायब तहसीलदार मनीष कुमार सहित राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल और विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
