शाहाबाद हरदोई ।शाहाबाद तहसील के टोडरपुर में ब्लॉक मुख्यालय पर साड़ी वितरण और आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी सीधे टोडरपुर ब्लॉक के ग्राम उमरौली गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तमाम खामियां पाई। अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सीडीओ ने कहा छुट्टा मवेशियों की शिकायतों पर अधिकारी तत्काल कार्यवाही करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा समय समय पर गौशालाओं का निरीक्षण किया जाए।उनके चारा, पानी आदि का निरीक्षण किया जाए।जहां कमियां पाई जाएं वहां कार्रवाई की जाए।गौशालाओं में छोटे और बड़े मवेशियों के लिए सरकार धनराशि भेज रही है। उसके बाद भी मवेशियों के बिना चारा मरने की खबरें मिलती रहती हैं। इस पर अधिकारियों को गंभीरता से ध्यान देना होगा।गौशालाओं में व्यवस्थाओं को शीघ्र दुरुस्त कराया जाए।
