कमरुल खान
बिलग्राम हरदोई ।। महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित विविध योजनाओं के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन श्री रामस्वरूप पटेल डिग्री कॉलेज बिलग्राम में किया गया ।
जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत एक दिवसीय P.C.P.N.D.T. Act ,पाक्सो एक्ट,घरेलू हिंसा अधिनयम आदि विषयो पर विस्तार से जानकारी दी गई कार्यशाला में विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही महिला हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में बताया गया।, समाधान अभियान की जिला समन्वयक श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने PCPNDT Act, पाक्सो एक्ट,एवं घरेलू हिंसा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया। साथ ही टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लैंगिक समानता, बाल विवाह प्रतिषेध, महिला हेल्पलाइन तथा महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा के रोकथाम के संबंध में लोगों को जागरुक किया गया उक्त कार्यशाला खंड विकास अधिकारी श्री रजनीश चौधरी जी, सुपरवाइजर मीनाक्षी जी,शिववती जी, शशि प्रभा जी, खंड संयोजक आकिब जावेद जी उपस्थित रहे टीम के वोलेंटियर्स आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, एएनएम, आशा एवं ग्राम की महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया ।