बिलग्राम हरदोई ।। पेपर देकर वापस आ रहे छात्र को कुछ दबंगों ने पीट दिया छात्र ने कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप पाण्डे पुत्र श्री दयाशंकर निवासी ग्राम बासा-खन्देरिया थाना माधौगंज ने कोतवाली बिलग्राम में तहरीर देते हुए बताया कि मै कालेज से पेपर देकर वापस आ रहा था इसी दौरान प्यास लगने पर मै सदरपुर स्थित एक नल की टोंटी से पानी पीने लगा मेरे द्वारा टोंटी से पानी पीने पर मानस द्विवेदी पुत्र अजय सनी पुत्र दारा मिशान पुत्र सुशील प्रभास गुप्ता पुत्र कमलेश सर्व निवासी ग्राम सदरपुर थाना बिलग्राम ने मुझे भद्दी भद्दी गालियाँ एव जान से मारने की धमकी दी मेरे मना करने पर मुझे मारा पीटा है जिससे मेरे मस्तक एवं शरीर मे जगह जगह चोटे आयी है। प्रार्थी ने तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है वहीं प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।